1. निचे
दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है ?
2 PbO(s) + C(S) 2 Pb(S) + CO2(g)
(a) सीसा उपचयित हो
रहा है (b) कार्बन डाई-ऑक्साइड उपचयित हो
रहा है (c) कार्बन उपचयित हो रहा है (d)
लेड ऑक्साइड उपचयित हो रहा है
(i) a एवं
b (ii)
a एवं c (iii) a, b एवं c (iv) सभी
2. Fe2O3
+ 2Al Al2O3 +
2Fe
ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है
(a) संयोजन
अभिक्रिया (b) दिव्विस्थापन
अभिक्रिया (c) वियोजन अभिक्रिया (d) विस्थापन
अभिक्रिया
3.
लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ? सही उतर पर निशान
लगाइए
(a)
हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है (b)
क्लोरिन गैस एवं आयरन हाइड्रोक्साइड
बनता है
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है
4. कोई
विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसका PH संभवत: क्या होगा ?
(a) 1 (b) 4
(c) 5 (d) 10
5.
कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चुने
के पानी को दुधिया कर देती है | इस विलयन में क्या होगा ?
(a) NaCl (b) HCl (c) LiCl
(d) KCl
6. NaOH
का 10 mL विलयन HCL के 8 mL विलयन से पूर्णत: उदासीन हो जाता है | यदि हम NaOH के
उसी विलयन का 20 mL ले तो इसे उदासीन करने के लिए HCl के उसी विलयन की कितनी
मात्रा की आवश्यकता होगी ?
(a) 4 mL (b) 8 mL
(c) 12 mL (d) 16 mL
7. अपच
का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?
(a) एंटीबायोटिक
(प्रतिजैविक) (b) ऐनालजेसिक
(पीड़ाहरी) (c)
एन्टैसिक (d) एंटीसैप्टिक (प्रतिरोधी)
8.
निम्न में कौन –सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है :
(a) NaCl विलियन एवं कॉपर धातु (b) MgCl2 विलियन एलुमिनियम धातु
(c) FeSO4 विलयन एवं सिल्वर धातु (d) AgNO3
विलियन एवं कॉपर धातु
9.
लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है
(a) ग्रीज
लगाकर (b)
पेंट लगाकर (c) जिंक की परत
चढ़ाकर (d) ऊपर के सभी
10.
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है
यह
यौगिक जल में विलेय है | यह तत्व क्या हो सकता है ?
(a)
कैल्सियम (b)
कार्बन (c) सिलिकन (d) लोहा
11.
खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की वजाय टिन का लेप होता है क्योंकि
(a) टिन के अपेक्षा
जिंक मंहंगा है (b) टिन के अपेक्षा जिंक
का गलनांक अधिक है (c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है (d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
12.
एथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है | इसमें
(a) 6 सहसंयोजक आबंध
है (b) 7
सहसंयोजक आबंध है (c) 8
सहसंयोजक आबंध है
(d) 9 सहसंयोजक आबंध
है
13. ब्यूटेनाँन
चर्तु-कार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह
(a) कार्बोक्सिलिक
अम्ल (b) एलडीहाइड (c) किटोन (d) अल्कोहॉल
14.
खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका मतलब है की
(a) भोजन पूरी तरह
नहीं पका है (b)
इंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है
(c) ईंधन आर्द्र है
(d) इंधन पूरी तरह
से जल रहा है
15.
आवर्त सारणी में वायी से दायी ओर जाने पर, प्रवृतियों के बारे में कौन – सा कथन
असत्य है
(a) तत्वों के
धात्विक प्रकृति घटती है (b) संयोजकता
इलेक्ट्रानों की संख्या बढ़ जाती है (c) परमाणु आसानी
से इलेक्ट्रान का त्याग करते है
(d) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते है
16.
किस तत्व में
(a) दो कोश है तथा
दोनो इलेक्ट्रानो से पूरित है-Neon (b) इलेक्ट्रानिक विन्यास 2,8,2 है-Mg (c)
कुल तीन कोश है तथा संयोजकता कोश में चार इलेक्ट्रान है-Si (d) कुल दो कोश है तथा संयोजकता कोश में तीन
इलेक्ट्रान है-Boron (e) दुसरे कोश में पहले कोश से
दोगुने इलेक्ट्रान हैC
17.
तत्व X, XCl2 सूत्र का वाला एक
क्लोराइड बनाता है जो एक ठोस है तथा जिसका गलनांक अधिक है | आवर्त सारणी में यह
तत्व संभवत: किस समूह के अंतर्गत होगा
(a) Na (b) Mg (c) Al
(d) SI
18.
मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो सम्बंधित है
(a) पोषण (b) श्वसन
(c) उत्सर्जन (d) परिवहन
19.
पादप में जाइलम उतरदायी है
(a) जल का
वहन (b) भोजन का वहन (c) अमीनो अम्ल का वहन (d) ऑक्सीजन का वहन
20.
स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(a) कार्बन
डाईऑक्साइड तथा जल (b) क्लोरोफिल (c) सूर्य का प्रकाश (d) उपरोक्त सभी
21.
पायरूवेट के विखंडन से यह कार्बन डाई ऑक्साइड जल तथा उर्जा देता है और यह क्रिया
होती है
(a)
कोशिकाद्रव्य (b) माइटोकान्ड्रिया (c)
हरित लवक (d) केन्द्रक
22.
निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ?
(a) इन्सुलिन (b) थायरोक्सिन (c) स्ट्रोजन
(d) साइटोंकाइनीन
23.
दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते है
(a) दुमिका (b) सिनेप्स (c) एक्सौन
(d) आवेग
24.
मस्तिष्क उतरदायी है
(a) सोचने के
लिए (b) हर्दय स्पंदन के लिए (c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए (d) उपरोक्त सभी
25.
अलैगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है
(a) अमीबा (b) यीष्ट (c) प्लैज्मोडीयम (d) लेस्मानिया
26. निम्न
में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है
(a) अंडाशय (b) गर्भाशय
(c) शुक्रवाहिका (d) डिम्बवाहीनी
27.
परागकोश में होते है
(a) बाह्यदत (b) अंडाशय
(c) अंडप (d) पराग कण
28.
मेंडल के एक प्रयोग में लम्बे मटर के पौधे जिनके बैगनी पुष्प थे, का संकरण बौने
पौधों जिनके सफ़ेद पुष्प थे, से कराया गया इनकी संतती के सभी पौधों में पुष्प बैगनी
रंग के थे |
परन्तु
उनमे से लगभग आधे बौने थे, इससे कहा जा सकता है की लम्बे जनक पौधों की अनुवंशिक
रचना निम्न थी –
(a) TTWW (b) TTww
(c) TtWW (d) TtWw
29. समजात
अंगों का उदाहरण है
(a) हमारा हाथ तथा
कुते का अग्रपाद (b) हमारे दांत तथा हाथी के दांत (c) आलू एवं घास के उपरीभूस्तारी (d) उपरोक्त सभी
30.
विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है ?
(a) चीन
के विधार्थी (b) चिम्पैजी (c) मकड़ी
(d) जीवाणु
31.निम्न
में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?
(a) जल (b) काँच
(c) प्लास्टिक (d) मिट्टी
32.
किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब अभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया
गया | वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए
(a) मुख्य फोकस तथा
वक्रता केंद्र के बीच (b) वक्रता केंद्र
पर (c) वक्रता केंद्र से परे (d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
33.
किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को
उतल लेंस के सामने कहाँ रखे ?
(a) लेंस के मुख्य
फोकस पर (b)
फोकस दुरी की दुगुनी दुरी पर
(c) अनंत पर (d) लेंस के प्रकाशिक
केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच
34.
किसी गोलीय दर्पण तथा किसी गोलीय पतले लेंस दोनों की फोकस दुरिया – 15 cm है |
दर्पण तथा लेंस
संभवत: दर्पण है –
(a) केवल समतल (b) केवल अवतल (c) केवल उतल (d) या तो समतल अथवा उतल
35.
किसी शब्दकोश में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेंस
पसंद करेंगे ?
(a) 50 cm फोकस दुरी
का एक उतल लेंस (b) 50 cm फोकस दुरी का एक
अवतल लेंस (c) 5 cm फोकस दुरी का एक उतल लेंस (d) 5 cm फोकस दुरी का एक अवतल लेंस
36.
मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दुरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी
वस्तुओं को फोकसित कर सकता है | ऐसा हो पाने का कारण है –
(a) जरा
दूरदृष्टिता (b)
समंजन (c) निकट-दृष्टि (d) दीर्घ-दृष्टि
37.
मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते है वह है –
(a) कार्निया (b) परितारिका (c) पुतली
(d)
दृष्टिपटल
38.
सामान्य दृष्टि के व्यस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दुरी होती है लगभग –
(a) 25 m (b) 2.5 m
(c) 25 cm
(d) 2.5 cm
39.
अभिनेत्र लेंस की फोकस दुरी में परिवर्तन किया जाता है –
(a) पुतली
द्वारा (b) दृष्टिपटल द्वारा (c) पक्ष्माभी
द्वारा (d) परितारिका द्वारा
40.
प्रतरोध R के किसी तार के टूकडे को पांच बराबर भागों में काटा जाता है | इन टुकड़ों
को फिर पार्श्वक्रम में संयोजित कर देते है | यदि संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R’ है तो R/R’ अनुपात का मान क्या है -
(a) 1/25 (b) 1/5
(c) 5 (d) 25
41.
निम्नलिखित में से कौन-सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरुपित नहीं करता ?
(a) FR (b) IR2 (c) VI
(d) V2/R
42.
किसी विधुत बल्ब का अनुमंताक 220 V : 100 W है | जब इसे 110 V पर प्रचालित करते है
तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कितनी होती है ?
(a) 100 W (b) 75 W
(c) 50 W (d) 25 W
43.
दो चालक तार जिनके पदार्थ, लंबाई तथा व्यास समान है किसी विधुत परिपथ में पहले
श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किए जाते है | श्रेणीक्रम तथा पार्श्वक्रम संयोजन
में उत्पन्न उष्माओं का अनुपात क्या होगा ?
(a) 1:2 (b) 2:1
(c) 1:4 (d) 4:1
44.
निम्नलिखित में से कौन किसी लम्बे विधुत धारावाही तार के निकट चुम्बकीय क्षेत्र का
सही वर्णन करता है
(a) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएं तार के
लम्बवत होती है (b) चुम्बकीय क्षेत्र की
क्षेत्र रेखाएं तार के समान्तर होती है
(c) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएं, अरीय होती है जिनका अद्भव तार से
होता है (d)
चुम्बकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का
केंद्र तार होता है
45.
वैधुतचुम्बकीय प्रेरण की परिघटना –
(a) किसी वस्तु को
आवेशित करने की प्रक्रिया है (b) किसी
कुंडली में विधुत धारा प्रवाहित होने के कारण चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की
प्रक्रिया है | (c) कुंडली तथा चुम्बक के बीच आपेक्षिक
गति के कारण कुंडली में प्रेरित विधुत धारा
उत्पन्न करना है (d) किसी विधुत
मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है
46.
विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते है –
(a)
जनित्र (b) गैल्वनोमीटर (c) एमीटर
(d) मीटर
47.
किसी ac जनित्र तथा dc जनित्र में एक मुलभुत अंतर यह है की –
(a) ac जनित्र में
विधुत चुम्बक होता है जबकि dc मोटर में स्थायी चुम्बक होता है (b) dc जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता
है (c) ac जनित्र उच्च वोल्टता का जनन
करता है (d) ac जनित्र में सर्पी वलय होते है जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है
48. लघुपतन
के समय परिपथ में विधुत धारा का मान –
(a) बहुत कम हो जाता
है (b) परिवर्तित नहीं होता (c) बहुत अधिक
बढ़ जाता है (d) निरंतर परिवर्तित रहता है
49. निम्नलिखित
परिकथनो में कौन-सा सही है तथा कौन-सा गलत है ? इसे प्रकथन के सामने अंकित कीजिए –
(a) विधुत मोटर
यांत्रिक उर्जा को विधुत उर्जा में रूपांतरित करता है-- F (b) विधुत जनित्र
विधुत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है --T
(c) किसी लम्बी
वृताकार विधुत धारावाही कुंडली के केंद्र पर चुम्बकीय क्षेत्र समान्तर सीधी
क्षेत्र रेखाएं होता है--T (d) हरे विधुत रोधन वाला तार प्राय: विधुन्मय
तार होता है- F
50.
गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम और जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते –
(a) धुप वाले
दिन (b)
बादलों वाले दिन (c) गरम
दिन (d) पवनो (वायु) वाले दिन
51.
निम्नलिखित में से कौन जैवमात्रा उर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है –
(a) लकड़ी (b) गोवर गैस (c) नाभिकीय
उर्जा (d) कोयला
52.
जितने उर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते है उनमे से अधिकांश सौर उर्जा को निरुपित
करते है | निम्नलिखित में से कौन-सा उर्जा स्रोत अंतत: सौर उर्जा से व्युत्पन्न
नहीं है
(a) भूतापीय
उर्जा (b) पवन उर्जा (c) नाभिकीय उर्जा (d) जैवमात्रा
53. निम्न
में से कौन से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ है –
(a) घास, पुष्प तथा
चमड़ा (b)
घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक (c)
फलों के छिलके, केक एवं निम्बू का रस (d)
केक, लकड़ी एवं घास
54.
निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते है –
(a) घास, गेंहूँ तथा
आम (b) घास,
बकरी तथा मानव (c) बकरी, गाय
तथा हाथी (d) घास, मछली तथा बकरी
55.
निम्न में से कौन पार्यावरण – मित्र व्यवहार कहलाते है –
(a) बाजार जाते समय
सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना (b) कार्य समाप्त हो जाने पर लाईट (बल्ब) तथा
पंखें का स्विच बंद करना (c) माँ द्वारा
स्कूटर से विधालय छोड़ने के बजाय तुम्हारा विधालय तक पैदल जाना (d) उपरोक्त सभी